उद्धव सरकार से खतरा टला, राज्यपाल ने EC से की विधानपरिषद चुनाव जल्द कराये जाने की सिफारिश

उद्धव सरकार से खतरा टला, राज्यपाल ने EC से की विधानपरिषद चुनाव जल्द कराये जाने की सिफारिश

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के ऊपर मंडरा रहे संकट के बादल छटते नज़र आ रहे हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से राज्य विधान परिषद के चुनाव जल्द कराने के लिए कहा है।

राज्य में विधान परिषद की 9 सीटें 24 अप्रेल को खाली हुई थीं लेकिन इन सीटों पर चुनाव रोक दिए गए थे। वहीँ राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, उन्हें 27 मई से पहले परिषद में निर्वाचित होने की जरूरत है।

उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के लिए राज्यपाल कोटे से नॉमिनेट किये जाने के लिए राज्यपाल के पाले में गेंद डाल दी थी लेकिन चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद इन 9 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया था।

जानकारों के मुताबिक यदि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 06 महीने के अंदर उद्धव ठाकरे विधानसभा या विधानपरिषद की सदस्य्ता हासिल करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना होगा और यह इस्तीफा पूरे मंत्रिमंडल का माना जाएगा। ऐसी स्थति में सरकार बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी।

अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराया जाए। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के बीच कई छूट और उपायों की घोषणा की है। ऐसे में विधान परिषद के चुनाव कुछ दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के प्रस्ताव को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला था। इस प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी सीएम अजीत पवार, छगन भुजबल, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, बालासाहेब थोरात और अनिल परब शामिल रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital