अर्नब पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, कार्रवाही के लिए कानूनी सलाह ले रही महाराष्ट्र सरकार

अर्नब पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, कार्रवाही के लिए कानूनी सलाह ले रही महाराष्ट्र सरकार

मुंबई ब्यूरो। टीआरपी स्कैम के आरोपों से घिरे रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व चेयरमैन पार्थो दासगुप्ता के बीच व्हाट्सएप चैट में कई मामलो के खुलासे के बाद अब कार्रवाही के लिए महाराष्ट्र सरकार कानून के जानकारों से सलाह ले रही है।

सूत्रों की माने तो अर्नब गोस्वामी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और महाराष्ट्र सरकार कानूनी सलाह लेने के बाद कार्रवाही करने का मन बना चुकी है। शनिवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ऐसे संकेत दिए हैं।

यह पूछे जाने पर कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाही होगी या नहीं? इसके जबाव में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कार्रवाही के लिए कानूनी राय ले रही है।

प्रेस कांफ्रेंस में अनिल देशमुख ने व्हाट्सएप चैट में बालाकोट हमले को लेकर हुई बातचीत पर केंद्र सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप चैट में खुलासा व है कि अर्नब गोस्वामी को बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी तीन दिन पहले से ही थी।

उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि गोस्वामी को हमले के बारे में ऐसी संवेदनशील जानकारी कैसे मिली, जो अन्यथा केवल प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और कुछ चुनिंदा लोगों को ही रहती है।

देशमुख ने कहा कि बालाकोट स्ट्राइक जैसे गंभीर विषय पर जानकारी लीक कैसे हुई और अर्नब गोस्वामी को यह जानकारी किसने उपलब्ध कराई? ये दोनों ही विषय बेहद गंभीर है।

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप चैट खुलासे को लेकर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत कार्रवाही की जा सकती है अथवा नहीं? हम इस मामले में अभी कानूनी सलाह ले रहे हैं। इसके बाद हम कार्रवाही को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि बार्क के पूर्व चेयरमैन पार्थो दासगुप्ता और रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी के बीच व्हाट्सएप चैट लीक में कई संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत का खुलासा हुआ है। इस बातचीत में एक जज को खरीदने की बातचीत भी सामने आई है। इतना ही नहीं अर्नब और पार्थो दास गुप्ता के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में सूचना प्रसारण मंत्रालय, ट्राई तथा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों को लेकर भी बातचीत सामने आई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital