अपने ही जाल में फंसी कंगना रनौत, महाराष्ट्र सरकार ने दिए ड्रग्स कनेक्शन की जांच के संकेत

अपने ही जाल में फंसी कंगना रनौत, महाराष्ट्र सरकार ने दिए ड्रग्स कनेक्शन की जांच के संकेत

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़े बयान दे रही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बनाये जाल में ही फंसती दिखाई दे रही है। फिल्म अभिनेता अध्यन सुमन के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच के संकेत दिए हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना रनौत के दोस्त और फिल्म अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बाद का खुलासा किया था कि कंगना रनौत ड्रग्स का इस्तेमाल करती है।

अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक द्वारा प्रस्तुत अनुरोध पर मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के संबंध अध्यन सुमन के साथ थे, जिन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें मजबूर भी करती हैं। मुंबई पुलिस इस पर गौर करेगी।”

उन्होंने कहा कि अध्यन सुमन द्वारा किये गए रहस्योद्घाटन के आधार पर कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन की जांच की जायेगी। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के नाम का उल्लेख कर उनका ड्रग परीक्षण कराने की मांग की थी।

वहीँ दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी आज तीसरे दिन भी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है।

माना जा रहा है कि ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर जल्द ही कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो एनसीबी ड्रग कनेक्शन में एक डोजियर तैयार कर रहा है। इस डोजियर में करीब 25 लोगों के नाम शामिल हैं। एनसीबी इन लोगों को पूछताछ के लिए समन कर सकता है। इसमें बॉलीवुड से जुड़े कुछ बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं।

बीएमसी ने कंगना को दिया नोटिस:

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को कंगना को बीएमसी की तरफ से नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में अवैध निर्माण के संबंध में जानकारियां दी गई हैं। उसमें कहा गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को अवैध रूप से ऑफिस कैबिन में तब्दील कर दिया गया। ग्राउंड फ्लोर पर ही अवैध रूप से किचन को स्टोर रूम में तब्दील कर दिया गया। ग्राउंड फ्लोर पर अवैध रूप से पैंट्री का निर्माण किया गया है।

बीएमसी का मानना है कि कंगना के ऑफिस में अलग तरह से पार्टिशन किया गया है। बालकनी एरिया को कमरे की तरह इस्तेमाल किया गया है। बीएमसी का मानना है कि ऑफिस निर्माण के नियमों का उल्लंघन किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital