कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार बदलेगी रणनीति, उद्धव – राहुल के बीच हुई बात

कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार बदलेगी रणनीति, उद्धव – राहुल के बीच हुई बात

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच फोन पर संवाद हुआ। राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे से बातचीत में आश्वस्त किया है कि कोरोना के संकट में कांग्रेस राज्य सरकार के साथ है।

वहीँ सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने नई रणनीति बनाई है। आज ही महाविकास अघाड़ी के घटक दलों की बैठक भी बुलाई गई है।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द उनके ठिकानो तक भेजने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द बड़ी पहल शुरू करेगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण का हब बने इलाको पर विशेष ध्यान देने के लिए नई रणनीति के तहत काम किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की बैठक बुलाने का असल मकसद बीजेपी को यह संदेश देना है कि राज्य सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है और महाविकास अघाड़ी के घटक दल पूरी तरह एकजुट हैं।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात कर राष्ट्रपति शासन की मांग की है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल होने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने भी 25 मई की सुबह राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात की थी। इसके बाद पवार राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलने पहुंचे थे।

इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि महाविकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि राहुल और उद्धव के बीच हुई बातचीत से यह साफ़ हो गया है कि गठजोड़ में किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital