महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ा, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला तीसरा राज्य

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ा, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला तीसरा राज्य

मुंबई। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया है। देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रेल रात 12 बजे समाप्त होनी है।

लॉकडाउन की अवधि बढाकर 30 अप्रेल तक बढ़ाने में महाराष्ट्र देश का तीसरा राज्य बन गया है। इससे पहले पंजाब और ओडिशा के मुख्यमंत्री अपने अपने राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रेल तक बढ़ाये जाने का एलान कर चुके हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आए सोमवार को 5 सप्ताह हो जाएंगे। हम कह सकते हैं कि अब तक हम कुछ हद तक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को रोकने में सफल रहे हैं।’

इससे पहले आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में ज़्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने को लेकर अपनी सहमति जताई।

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ‘जान है तो जहान है, जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है,देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।

उन्होंने कहा कि ‘अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए,समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है, जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।’

वहीँ आज मुंबई में वायरस से संबंधित कोरोना संक्रमण के 189 नए मामले मिले हैं और 11 नई मौतें हुईं, इसी के साथ अब महानगर मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,182 हो गई और अब तक 75 लोगों की मौत हो गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital