पेट्रोल की कीमतों पर ख़ामोशी को लेकर नाना पटोले ने अमिताभ-अक्षय कुमार पर साधा निशाना

पेट्रोल की कीमतों पर ख़ामोशी को लेकर नाना पटोले ने अमिताभ-अक्षय कुमार पर साधा निशाना

मुंबई। यूपीए सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर ट्वीट करने वाली बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों के मोदी सरकार में ख़ामोशी साधने को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी।

नाना पटोले ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में कच्चे तेल के दाम ज़्यादा होने के बाद भी आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी। उस समय अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था और 5-10 रुपये में पेट्रोल-डीज़ल मिलने की मांग की थी।

उन्होंने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार सहित कुछ बॉलीवुड हस्तियों की ख़ामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करते हो अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी।

गौरतलब है कि यूपीए शासनकाल में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खैर और अक्षय कुमार सहित कुछ हस्तियों ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर ट्वीट कर मनमोहन सिंह सरकार पर तंज कसा था। अमिताभ बच्चन ने सरकार पर तंज कसते हुए एक चुटकुला साझा किया था।

वहीँ अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि अब फिर से साईकिल थामने का समय आ गया है। अनुपम खैर ने ट्वीट कर अपने ड्राइवर के देर से आने का हवाला देते हुए लिखा था कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के कारण उनका ड्राइवर साईकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा, इसलिए उसे आने में देर हुई।

अब मोदी सरकार में पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होने के बाद सौ रूपये तक कीमत पहुंच गई है लेकिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन, अनुपम खैर या अक्षय कुमार की तरफ से एक ट्वीट नहीं आया है। नाना पटोले ने बॉलीवुड हस्तियों के इसी दोहरे चेहरे पर सवाल खड़े किये हैं।

आज ये रहे पेट्रोल के भाव:

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे चढ़कर 89.54 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 89.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पट्रोल की कीम 96 रुपये हो गई है। जबकि राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल का रेट 100 रुपये के पार पहुंच गया है। यहा आज पेट्रोल का रेट 100.13 रुपये रहा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital