जिसे महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं उसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे रही बीजेपी

जिसे महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं उसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे रही बीजेपी

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि जिसे महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है बीजेपी उसे देशभक्त होने का सर्टिफिकेट दे रही है।

विजय वडेट्टीवार ने कहा कि “जिसको(कंगना रनौत) महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं, उसको बीजेपी अगर देशभक्ती का सर्टिफिकेट देती है और उसे ‘Y’ सुरक्षा प्रदान करती है। तो इसका मतलब बीजेपी और केंद्र सरकार महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं करने वालों का साथ दे रही है।”

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत द्वारा महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को लेकर सवाल उठाये जाने के बाद कंगना ने मुंबई में अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए मुंबई की तुलना पीओके से की। इस पर शिवसेना की तरफ से पलटवार करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत और गृह मंत्री देशमुख ने कंगना के बयान पर एतराज जताया और कहा कि यदि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है तो वे मुंबई न आएं।

इसके बाद दोनों तरफ से हुई बयानबाजी के बीच शिव सैनिको ने कई जगह कंगना रनौत के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने का एलान किया है।

गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital