महाराष्ट्र: सभी नगर निगमों में कल से रहेगा नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र: सभी नगर निगमों में कल से रहेगा नाइट कर्फ्यू

मुंबई। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नगर निगमों में कल से रात का कर्फ्यू लागू करने का एलान किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक राज्य के सभी नगर निगमों में रात11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है।

इससे पहले अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में फिर लॉकडाउन लागू करने की संभावनाओं से इंकार किया था। उन्होंने कहा कि कोरोना को काबू करने के लिए फिर से लॉकडाउन लागू करने का कोई इरादा नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर फ़िलहाल रात का कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा यूरोप और मध्य-पू्र्व से महाराष्ट्र आने वालों को 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना पड़ेगा जबकि, अन्य देशों से वापस आने वालों को घर के अंदर क्वारंटाइन होना पड़ेगा।

गौरतलब है कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन में हड़कंप मच गया है। यूरोप के देशो ने एहतियातन ब्रिटेन जाने वाली अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं। भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital