मप्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य खरे ने योगेश और बापू के आवास पहुंच कर की मुलाकात

मप्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य खरे ने योगेश और बापू के आवास पहुंच कर की मुलाकात

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): मप्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे का विधायक नीलेश उइके की उपस्थिति में काँग्रेस के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। शनिवार की दोपहर शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे मीडिया से बातचीन के दौरान उन्होंने लोगो से क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की पहली प्रथमिकता से कार्य करना बताया।

वहीँ क्षेत्र के पेयजल समस्या के निराकर पर पूछे गये सवाल पर वह नही बता पाए और अपनी बात क्षेत्र विधायक के समक्ष रखी कि विधायक जानते है। शहर की पेयजल समस्या के सबंध में जिसके बाद विधायक नीलेश उइके ने कहा कि सौसर क्षेत्र स्थित मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन विस्तार का कार्य चल रहा है। कुछ ही दिनों में शहर की जनता की पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मीडिया से वार्ता के बाद खरे शहर के तीन शेर चौक डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सन्त रविदास भवन पहुचे। जहाँ तय कार्यक्रम के अनुसार योगेश खोड़े, बापू बालपांडे, ,प्रमोद भांगे,विनोद गजभिए,घनश्याम चन्दे,श्रीमति प्रतिभा मेश्राम पूर्णिमा गोंडे के निवास पर मुलाकात की और परिवार से भेट की इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील बुधराजा ताहिर पटेल किशोर धोटे विलास डाबरे, विजय जुनेजा,सुनील बाबल,कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital