बेंगलुरु से लौटे कांग्रेस के 22 बागी पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली। कमलनाथ सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करने वाले कांग्रेस के 22 पूर्व विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। सिंधिया समर्थक ये पूर्व विधायक बेंगलुरु के एक होटल में ठहराए गए थे और तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस इन्हे भोपाल लाने में सफल नहीं हो पाई।
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘हमारे 22 विधायक आज पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हुए हैं। सभी को टिकट मिलेगा। उन्होंने हमें प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि सभी का सम्मान बनाए रखा जाएगा। ‘
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के 22 विधायक बेंगलुरु चले गए थे। तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस इन विधायकों से सम्पर्क साधने में सफल नहीं हुई।
इतना ही नहीं इन विधायको ने विधानसभा की सदस्य्ता से भी अपना इस्तीफा दे दिया। जिसके चलते मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई। कमलनाथ सरकार पर तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने का दबाव बनाते हुए बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीमकोर्ट में पिटीशन दायर किया।
इस पिटीशन पर सुप्रीमकोर्ट में तीन दिनों तक सुनवाई चली और कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट कराये जाने का आदेश सुनाया लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।