कोरोना पॉजिटिव पाए गए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने यह जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण आ रहे थे और टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

शिवराज सिंह चौहान ने अपील करते हुए यह भी कहा था कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और उनके निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाए।

ट्विटर पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर यह भी बताया कि उनकी अनुपस्थिति में उनकी ज़िम्मेदारी को कौन देखेगा। उन्होंने बताया कि ” वह 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करते रहे हैं। मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विवश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्रीडा पीआर चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।”

वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि “दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital