शिवराज का एलान: अभी नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन

शिवराज का एलान: अभी नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि वे अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में सभी लोगों को वैक्सीन लग जायेगी उसके बाद ही वह वैक्सीन लगवाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बैठक की। उन्होंने कहा, “कानून-व्यवस्था बेहतर हो, ये हम ज़िले के आधार पर ही आकलन करेंगे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैंने तय किया है कि मैं अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले सबको लग जाए फिर मैं लगवाऊंगा। पहले प्रायॉरिटी ग्रुप्स को लग जाये उस व्यवस्था को बनाने में हम सब को जुटना पड़ेगा।”

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जनअधिकार पार्टी के पप्पू यादव और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं। वहीं एक कांग्रेस विधायक का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद टीका लगाकर लोगों का विश्वास जीतें।

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘कोवैक्सीन का अभी तक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है। स्वीकृति समय से पहले मिली है और यह खतरनाक हो सकती है। डॉ. हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए। पूर्ण परीक्षण समाप्त होने तक इसके उपयोग से बचा जाना चाहिए था। इस दौरान भारत एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साथ अभियान शुरू कर सकता है।’

जयराम रमेश ने भी इसी तरह का सवाल उठाते हुए कहा कि भारत बायोटेक प्रथम श्रेणी का उद्यम है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि तीसरे चरण के परीक्षणों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल कोवैक्सीन के लिए संशोधित किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital