मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने स्वीकारी हार, दिग्विजय बोले “नोटतंत्र जीता”

मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने स्वीकारी हार, दिग्विजय बोले “नोटतंत्र जीता”

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए मतगणना का काम अभी भी जारी है। ताज़ा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 20 सीटों पर, कांग्रेस 7 सीटों पर और बसपा एक सीट पर आगे चल रहे हैं।

इस बीच रुझान आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पराजय स्वीकार कर ली है। कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है वो स्वीकार करते हैं। जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे।

वहीँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है। जनता और प्रशासन के बीच है। नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया।

रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता का और मेरा आत्मीयता का, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है। मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है। जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हज़ार वोटों से जीत रहे हैं।

शिवराज सिंह ने कहा कि जनमत का ये आदेश है कि जो 3 साल बचे हैं उनमें मैं ढंग से सरकार चलाऊं। मैं जनता को प्रणाम करता हूं और वचन देता हूं कि जनता की बेहतरी के लिए, मध्य प्रदेश के विकास के लिए, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी अपनी जीत के दावे किये थे। आज सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो गया था कि बीजेपी को उम्मीद से अधिक सफलता मिलेगी।

रुझानों के मुताबिक ग्वालियर चंबल इलाके में लगभग सभी सीटों पर काटे की टक्कर है। कांग्रेस जिन सीटों पर आगे चल रही हैं उनमे से अधिकांश सीटें इसी इलाके की हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital