नगरनिगम चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, तीन बीजेपी नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

नगरनिगम चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, तीन बीजेपी नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में जल्द ही होने जा रहे नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य के तीन पार्षदों ने बीजेपी छोड़ने का एलान किया है और वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इन तीन नेताओं में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी कहे जाने वाले एक नेता भी शामिल हैं।

बीजेपी नेता शंकर यादव, उस्मान पटेल और रजिक कुरैशी फर्शीवाला ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि वे सेकुलर विचारधारा वाली कांग्रेस का हिस्सा बनना चाहते हैं। बीजेपी पार्षद उस्मान पटेल ने हाल ही में सीएए के खिलाफ बीजेपी से इस्तीफा दिया था।

तीनो नेताओं ने कहा कि बीजेपी देश में विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है और समाज को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। बीजेपी नेताओं ने नागरिकता कानून को धर्म के आधार पर बांटने वाला करार देते हुए कहा कि यह कानून देश के संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ है।

शंकर यादव ने कमलनाथ सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार बीजेपी शासनकाल में चलाये गए माफिया राज खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भू माफियाओं पर शिकंजा कसा है।

वहीँ रजिक कुरैशी फर्शीवाला ने कहा कि बीजेपी अहम मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए एनपीआर, एनआरसी और नागरिकता कानून जैसे मुद्दों को सामने ला रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता धीमे धीमे बीजेपी से दूर हो रही है और अब लोगों को मोदी सरकार और बीजेपी का असली मकसद समझ आ रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital