लॉकडाउन खुलने से पहले बढ़े रसोई गैस के दाम, अब इतने का मिलेगा सिलेंडर

लॉकडाउन खुलने से पहले बढ़े रसोई गैस के दाम, अब इतने का मिलेगा सिलेंडर

नई दिल्ली। देश में दो महीने से अधिक दिनों तक टोटल लॉकडाउन के बाद आज से कई राज्यों में अनलॉक-1 के तहत बड़ी रियायतें देने का प्रस्ताव है। इस बीच रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर बढ़े हुए दामों पर मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतों के साथ अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है। जिसके बाद अब दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपये हो गई है, जो पहले 581.50 रुपये थी।

वहीँ कोलकाता में 4.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 584.50 रुपये से बढ़कर 616 रुपये हो गया है, मुंबई में 4.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 579 रुपये से बढ़कर 590.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 569.50 रुपये से बढ़कर आज से 606.50 रुपये का हो गया है।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतो में बढ़ोत्तरी की मार 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर भी पड़ी है। आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 110 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1029.50 रुपये थी।

वहीँ कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1086 रुपये से बढ़कर 1139.50 रुपये हो गई है, मुंबई में यह 978 रुपये से बढ़कर 1087.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 1144.50 रुपये का था, जो आज से 1254 रुपये का हो गया है।

कीमतें बढ़ने की मार सिर्फ रसोई गैस सिलेंडर पर ही नहीं बल्कि हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर भी पड़ी है। माना जा रहा है कि इससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital