दो महीने में रसोई गैस पर बढे 175 रुपये, बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
![दो महीने में रसोई गैस पर बढे 175 रुपये, बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2021/02/Supriya-Shrinate1.jpg?fit=650%2C375&ssl=1)
नई दिल्ली। सोमवार से बढ़ी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। दो गैस सिलेंडरों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर सवाल दागे।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि केंद्र सरकार जहां एक तरफ किसानों के साथ बर्बरता से पेश आ रही है, वहीँ अब सरकार ने चूल्हे-चौके, गृहणी और आम आदमी की कमर तोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल दागते हुए कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो गये हैं। अब रसोई गैस के दाम बढ़ाये जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 10 दिनों के अंदर घरेलू गैस की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। अभी चार फरवरी को ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ायी गयी थी। इसके बाद अब आज से फिर 50 रुपये कीमत बढ़ा दी गयी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ दो महीने के अंदर ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को 175 रुपये बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल के मूल्य में कमी आने के बावजूद आमलोगों को इसका फायदा नहीं दिया गया। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर 24 लाख करोड़ रुपये कमाये. लेकिन, आम लोगों को कोई फायदा नहीं दिया।
दिसंबर 2020 से दो महीने के अंदर घरेलू गैस की कीमत में करीब 175 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। उस समय भी 50-50 रुपये दो बार बढ़ाये गये थे। उस समय दिल्ली में 594 रुपये में मिलनेवाला गैस सिलेंडर आज 769 रुपये में मिल रहा है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी, तो कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा हो गयी थी, इसके बावजूद गैस सिलेंडर की कीमत इतनी नहीं बढ़ायी गयी थी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में कच्चे तेल की कीमत में कमी आने पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी जाती है, और कम कीमतें होने का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिलता है।