तेल की कीमतों को लेकर संसद में हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा में कई सांसदों ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था लेकिन उनकी मांग स्वीकार नहीं किए जाने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और फिर दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद तुरंत बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
इससे पहले आज जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर सरकार की घेराबंदी की और नारे लगाए। विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग कर रही है।
दोपहर 12 बजे एक बार फिर दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा कराने की मांग की।
इसके बाद पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोकसभा और राज्य सभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा और दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
दोपहर दो बजे फिर से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्षी दलों के सांसद चर्चा की मांग पर अड़े रहे और लोकसभा और राज्य सभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही को कल (बुधवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।