एनडीए के एक और सहयोगी ने किया बंगाल में चुनाव लड़ने का एलान
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दलों के अलावा अपने ही सहयोगियों से जूझना पड़ेगा।
एनडीए के सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के बाद अब लोकजनशक्ति पार्टी ने एलान किया है कि वह पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगी।
लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार से बाहर पार्टी का विस्तार करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल और असम की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करके उसके लिए परेशानी पैदा की थी। हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी को सिर्फ एक ही सीट पर विजय मिली लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रतिद्वंदता के चलते लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार को चुनाव प्रचार में निशाने पर रखा।
जानकारों की माने तो लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाने से कई सीटों पर जनता दल यूनाइटेड को बड़ा घाटा उठाना पड़ा है। अब लोक जनशक्ति पार्टी ने पश्चिम बंगाल और असम में भी अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। ऐसे में देखना होगा कि लोक जनशक्ति पार्टी के फैसले से किसको नफा और किसको नुकसान होगा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल और असम में लोक जनशक्ति पार्टी का संगठन न के बराबर ही है। दोनों राज्यों में पार्टी प्रदेश इकाई भी एक्टिव नहीं है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिर चिराग पासवान असम और पश्चिम बंगाल में अपने उम्मीदवार कैसे तय करेंगे ?