टूटने के कगार पर एनडीए, चिराग पासवान का 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान

टूटने के कगार पर एनडीए, चिराग पासवान का 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है, आज इन कयासों पर उस समय मुहर लग गई जब बिहार में एनडीए की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया।

आज दिल्ली लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर हुई पार्टी की बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि लोकजनशक्ति पार्टी बिहार की 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इतना ही नहीं बैठक में गठबंधन करने और सीटों के बंटवारे पर फैसला लेने का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को दिया गया। बैठक में लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान पर संसदीय बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव भी परित किया गया।

दूसरी तरफ लोकजनशक्ति पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के फैसले पर जनता दल यूनाइटेड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि वे क्या कहते हैं, ये वे ही जानें. एक कालिदास भी थे जिनके लिए प्रसिद्ध है कि जिस डाल पर बैठे थे उसी को काटने लगे। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी से है एलजेपी से नहीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital