आगे बढ़ाया जायेगा लॉकडाउन, नए नियमो के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4.0

आगे बढ़ाया जायेगा लॉकडाउन, नए नियमो के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4.0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायतों के संकेत भी दिए।

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको18 मई से पहले दी जाएगी।

गौरतलब है कि देशभर में लागू लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को समाप्त होनी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफतौर पर कहा कि लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए नियमो वाला होगा।

माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4.0 में कुछ रियायतें दी जा सकती हैं। जानकारों की माने तो नई रियायतों में फल, सब्ज़ी, दूध और दवाओं की दुकानों के अलावा कुछ अन्य चीज़े बेचने वाली दुकानों को भी शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

हालाँकि पीएम मोदी ने अपने भाषण में नए नियमो के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि लॉकडाउन 4 के नए नियमो की जानकारी 18 मई से पहले दी जायेगी।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना वायरस से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।’

बता दें कि कोरोना वायरस महासंकट की वजह से देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में 18 मई से देश में किस तरह लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी, इसकी जानकारी सरकार की ओर से दी जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital