लॉकडाउन पर ओवैसी बोले ‘असंवैधानिक है लॉकडाउन’
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 17 मई तक लागू लॉकडाउन को लेकर जहाँ पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन4 की बात कही है वहीँ इससे पहले आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लॉकडाउन को असंवैधानिक करार दिया है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन पूरी तरह से असंवैधानिक है, मैं नहीं समझ पा रहा कि राज्य की सरकारें इसका विरोध क्यों नहीं कर रहीं।
ओवैसी ने कहा कि ‘भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, महामारी कानून के तहत पूरे देश को लॉकडाउन में नहीं रख सकती।’ उन्होंने कहा कि यह संघवाद के खिलाफ है। यह राज्य का विषय है. मुझे पता नहीं कि राज्य सरकारें क्यों चुप हैं।
ओवैसी ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र में मालगाड़ी से दबकर मारे गए मजदूरों का ज़िक्र करते हुए कहा कि लॉकडाउन बिना योजना के लागू किया गया और प्रवासी श्रमिक भारी परेशानी में हैं।
गौरतलब है कि बता दें कि कोरोना वायरस महासंकट की वजह से देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में 18 मई से देश में किस तरह लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी, इसकी जानकारी सरकार की ओर से दी जाएगी।