प्रशासन ने दिखाई सख्ती: सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं करने पर दो दुकानें सील
पांढुर्ना(गुड्डू कावले)। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दो दुकानों पर कार्रवाही की है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने दो दुकानें सील करने का बड़ा एक्शन लिया है।
पांढुर्ना में कोरोना के कहर और पीड़ित लोगों की तादाद में वर्द्धि होने को लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में संचालित दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर शहर के राजीव गांधी मार्किट स्थित रामा शु कलेक्शन और लक्ष्मी क्लॉथ स्टोर नामक दो दुकान पर सख्त कार्यवाही करते दुकानो को सील किया।
स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार रत्नेश ठवरे, थाना प्रभारी गोपाल घासले और मुख्य नपा अधिकारी राजकुमार इवनाती मौजूद थे।
तीन माह की लावण्या के सर्वाइकल मेनिंगोसेले का सफलतापूर्वक ऑपरेशन:
पांढुर्ना। सर्वाइकल मेनिंगोसेले न्यूरल ट्यूब दोष जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रही तीन महीने की लावण्या प्रजापति का ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। लावण्या के पिता ने बताया तीन महीने की बच्ची की गर्दन के पिछले हिस्से में जन्म के बाद से ही सूजन थी।
उन्होंने कहा कि बच्ची को आस्था चिल्ड्रन अस्पताल नागपुर में डॉ प्रवीण खापेकर के मार्गदर्शन में हुए एमआरआई में कार्ड टेथरिंग नहीं होने से मेनिगोमायेलियोसेले की पुष्टि की गई थी।
इसके बाद बच्ची का ऑपरेशन न्यूरोसर्जन, डॉ. सागर सहाने और एनेस्थेटिस्ट डॉ. अर्चना खापेकर के नेतृत्व में किया गया। इस दुर्लभ बीमारी के सबंध में डॉ प्रवीण खापेकर ने बताया बच्ची को कोई पोस्ट-ऑपरेटिव जटिलताएं नहीं थीं, कोई सीक्वल नहीं था और अब वह एकदम स्वस्थ है।