बिहार में टूट के कगार पर पहुंचा एनडीए, एलजेपी ने दिए संकेत

बिहार में टूट के कगार पर पहुंचा एनडीए, एलजेपी ने दिए संकेत

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में टूट की संभावनाएं बनती दिख रही हैं। बिहार में एनडीए की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के संकेत दिए हैं।

लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

अंग्रजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक साक्षात्कार में चिराग पासवान ने एनडीए को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जाना चाहिए लेकिन अभी तक कॉमन मिनीम प्रोग्राम तय करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि बिहार में किसी की भी गठबंधन सरकार बनती है और यदि उस गठबंधन में एलजेपी भी शामिल रहती है तो वह सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर ही चलेगी। एनडीए को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यदि तीन पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी तो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में तीनो पार्टियों के ही एजेंडे शामिल किये जाएंगे।

चिराग पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए। इसे लेकर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की है। पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार के लिए सभाएं और जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिनमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकता।

उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलहाल नीतीश सरकार कोरोना और बिहार में बाढ़ की स्थति से निपटने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि ज़मीनी हकीकत सरकार के दावे से बिलकुल अलग है, इसे नकारा नहीं जा सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital