लोकजनशक्ति पार्टी एनडीए में रहेगी या नहीं, कल हो जायेगा फैसला

लोकजनशक्ति पार्टी एनडीए में रहेगी या नहीं, कल हो जायेगा फैसला

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में घमासान और तेज हो गई है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) की एनडीए में एंट्री के बाद लोकजनशक्ति पार्टी पर हम के नेताओं द्वारा लगातार हमले बोले जा रहे हैं। यहाँ तक कि हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के एनडीए में शामिल होने के बाद लगाए चिराग पासवान या रामविलास पासवान का फोटो भी नहीं लगाया गया।

इससे संकेत मिलते हैं कि जेडीयू-बीजेपी द्वारा लोकजनशक्ति पार्टी को एनडीए से अलग किये जाने के लिए जीतनराम मांझी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यही कारण है कि जीतनराम मांझी हम के महासचिव ने चिराग पासवान को विपक्ष का हिस्सा बताया है।

इस बीच कल (सोमवार) को लोकजनशक्ति पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद चिराग पासवान एनडीए में बने रहने या एनडीए छोड़ने का फैसला लेंगे।

माना जा रहा है कि चिराग पासवान कांग्रेस और राजद के संपर्क में ही हैं और एनडीए छोड़ने की शर्त पर लोकजनशक्ति पार्टी महागठबंधन में शामिल हो सकती है।

लोकजनशक्ति पार्टी सूत्रों की माने तो चिराग पासवान को ये तो समझ आगया है कि ज़मीन पर चुनावी हवा बीजेपी-जेडीयू के पक्ष में नहीं है। कोरोना और बाढ़ के चलते राज्य में अभी से सरकार विरोधी हवा बहना शुरू हो चुकी है और चुनाव आते आते ये बड़े तूफान में बदल सकती है।

यही कारण है कि पिछले कुछ दोनों से चिराग पासवान नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराये जाने को लेकर चिराग पासवान ने विरोध जताया था।

सूत्रों ने कहा कि फ़िलहाल चिराग पासवान एनडीए को डूबता हुआ जहाज़ मानकर चल रहे हैं। इसलिए संभव है कि सोमवार को होने वाली लोजपा की बैठक के बाद चिराग पासवान औपचारिक तौर पर एनडीए छोड़ने का एलान कर दें। हालांकि एनडीए छोड़ने के साथ ही चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री का पद भी छोड़ना पड़ेगा। इसलिए कोई भी एलान करने से पहले वे नफा नुकसान का पूरा आंकलन ज़रूर करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital