बिहार: रुझानों में एनडीए को बढ़त, कई सीटों पर कांटे की टक्कर, उलटफेर की संभावना

बिहार: रुझानों में एनडीए को बढ़त, कई सीटों पर कांटे की टक्कर, उलटफेर की संभावना

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। शुरूआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली है। जबकि कई सीटों पर कांटे की टक्कर है और करीब 50 सीटों पर बढ़त का मार्जिन 2500 वोटों से भी कम का है। इन सीटों पर उलटफेर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA 127 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकासशील इंसान पार्टी 7 सीटों पर आगे हैं। वहीँ महागठबंधन उम्मीदवार 100 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इनमे आरजेडी 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा अन्य में एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार अंतिम निर्णय आने में कुछ देरी हो सकती है। इसकी वजह कोरोना संकट है। धीरे-धीरे मतगणना हो रही है। 70 सीटों पर कांटे की टक्कर है। इनमें उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है। इनमें 50 सीटें ऐसी हैं जिनमें 500 वोटों का अंतर है।

जानकारों की माने तो दोपहर 3 बजे तक तस्वीर पूरी तरह साफ़ होने की संभावना है। अभी कई सीटों पर बार बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन सीटों पर बढ़त का मार्जिन काफी कम है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी भी दल की जीत की ख़ुशी मातम में बदल सकती है।

ताजा रुझान:

एनडीए: 128 सीटों पर आगे (जेडीयू-48, बीजेपी-72, वीआईपी-06, हम-01)
महागठबंधन: 103 सीटों पर आगे (राजद-65, कांग्रेस-21, सीपीआई-03, सीपीएम-03, सीपीआई माले- 13)
एलजीपी: 02 सीटों पर आगे
अन्य: 09 सीटों पर आगे (निर्दलीय-04, एआईएमआईएम- 03, बसपा-02)

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital