LIVE: सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले को केन्द्र जेल में डाल देती है : ममता बनर्जी

LIVE: सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले को केन्द्र जेल में डाल देती है : ममता बनर्जी

पटना। यहाँ गांधी मैदान में हो रही बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली को सम्बोधित करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़े प्रहार किये।

अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए ममता बनर्जी ने भोजपुरी भाषा बोलते हुए लालू यादव को रैली में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि वो किसी से डरती नहीं है। ममता ने कहा कि केन्द्र सरकार लालू जी को भी सीबीआई का डर दिखा रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के द्वारा नाम लिये जाने से कोई आरोपी नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि तीन साल बीतने जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक केवल झूठे वादे किये है, काम कुछ नहीं दिख रहा है।

ममता ने कहा, आज नीतीश जी ने लालू जी को छोड़ा है, आने वाले चुनाव में जनता लालू जी चुनेगी और नीतीश जी गायब हो जायेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने आगे कहा कि आने वाले समय भाजपा के साथ जाने वाला पार्टी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ जो रहेगा, वो नहीं बचेगा।

आज देश में मुसलमानों और दलितों पर अत्याचार हो रहा है। सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले को केन्द्र जेल में डाल देती है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को बाहर करेंगे।

राहुल गाँधी का सन्देश पढ़ा गया :

इससे पहले राहुल गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। जिसमें लिखा था- मुझे बेहद खुशी है कि पटना में आरजेडी ने विशाल रैली रखी है। जिसमें समान विचारधारा के लोग शामिल हो रहे हैं। यह रैली ऐसे वक्त पर हो रही है जब देश के बुनियादी ठांचे पर हमला हो रहा है, धन और बाहुबल के बल पर ऐसे राज्यो में विस्तार किया जा रहा जहां बहुमत नहीं मिला था।

ये सरकार जनता से किए वादों को भुला देना चाहती है। चंद करीबी लोगों को छोड़कर सभी गरीब लोग सरकार विरोधी नीति के खिलाफ हैं। महिलाओं, किसानों का भविष्य दांव पर लगा है। सरकार के कारनामों पर पर्दा डाला जा रहा है। मैं रैली में शामिल होना चाहता था लेकिन नोर्वे के आधिकारिक दौरे की वजह से नहीं आ पाया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital