Live: संसद में विपक्ष का हंगामा, तानाशाही बंद करो के नारे, राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

Live: संसद में विपक्ष का हंगामा, तानाशाही बंद करो के नारे, राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्ष ने अलग अलग मुद्दों को लेकर हंगामा किया। राज्यसभा में भारी शोर और हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीसी सुरक्षा वापस लेने, किसानों की आय, कश्मीर में नेताओं की हिरासत और जेएनयू के मुद्दे पर विरोध जताया। इतना ही नहीं विपक्ष ने किसानों की आय को लेकर लोकसभा में तानाशाही बंद करो के नारे लगाए।

इस दौरान कांग्रेस के सदस्य गांधी परिवार की सुरक्षा को कम किये जाने का मुद्दा उठाते हुए लोकसभा की वेल में आ गए और नारेबाजी की। वहीँ राज्य सभा में जेएनयू में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठचार्ज को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया।

राज्यसभा में कांग्रेस ने विपक्ष के सदस्यों के साथ मिलकर पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से वहां लगातार जारी पाबंदियों का मुद्दा उठाया लेकिन उप सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्हें सदस्यों के पास से तीन कार्य स्थगन नोटिस मिले हैं लेकिन उन्होंने वे तीनों नोटिस स्वीकार नहीं किये।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा, “आप पूरे सदन को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने विरोध जारी रखा तो उन्हें कार्यवाही स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लेकिन सदस्य फिर भी अपनी सीट से मुद्दे उठाते रहे। सदन में शोर से कार्यवाही में पैदा हुए अवरोध को देखते हुए राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

क्या है जेएनयू मामला:

बता दें कि सोमवार को जेएनयू के छात्र संसद की ओर मार्च कर रहे थे। तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था और लगभग 100 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया था। इसमें कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। छात्र बढ़ी हुई पूरी हॉस्टल फीस वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं।

विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने छात्रों पर हिंसक तरीका अपनाया। लाठीचार्ज में बहुत से छात्र घायल हुए हैं। विपक्ष ने इसी मुद्दे को लेकर राज्यसभा में सरकार को घेरा। विपक्ष का कहना है कि सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital