Live: संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी
नई दिल्ली। आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सदस्य जमकर नारे लगा रहे हैं। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।
कल राज्यसभा में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को सहारनपुर काण्ड पर न बोलने देने के बाद उन्होंने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया था। आज संसद में विपक्ष मायावती का इस्तीफा, मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट पीट कर मार डालने) की घटनायें, किसानो की ख़ुदकुशी और मध्य प्रदेश में किसानो पर पुलिस फायरिंग का मुद्दा उठा सकता है।
वहीँ दूसरी तरफ राज्यसभा में भी हंगामा जारी है. विपक्ष ने यहां किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आत्महत्या पर चुप है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग की।
विपक्ष का आरोप है कि सरकार संवेदनशील मुद्दों पर बहस से भाग रही है। विपक्ष सभी मुद्दों पर एक एक कर बहस करने के मूड में है। फ़िलहाल लोकसभा स्थगित कर दी गयी है और राज्य सभा में हंगामा जारी है।
Lok Sabha adjourned till 12 noon after uproar by opposition. #Monsoonsession pic.twitter.com/3DmQS5RNBU
— ANI (@ANI) July 19, 2017
इससे पहले कल बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित उत्पीड़िन के मुद्दे पर न बोलने का आरोप लगाते हुए राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया था। हालाँकि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। वहीँ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मायावती के आरोपों का समर्थन करते हुए उन्हें बिहार से राज्य सभा भेजने की बात कही है।