Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान जारी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक यहां 24.32% मतदान होने की खबर है।
मतदान के दौरान कई लोकसभा सीटों पर ईवीएम में खराबी की बात भी सामने आयी है। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद, बिजनौर और बागपत सीटों पर कई बूथों से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं।
पहले चरण में कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 करोड़ 20 लाख 54 हजार 978 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 7 करोड़ 21 लाख पुरुष मतदाता, 6 करोड़ 98 लाख महिला मतदाता हैं। इनके लिए 1.70 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और बिहार, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और ओडिशा में सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
अब तक कहाँ कितना मतदान:
-उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 25 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 24 फीसदी, नोएडा में 25 फीसदी, बागपत में 26 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 27 फीसदी, सहारनपुर में 24 फीसदी, मेरठ में 25 फीसदी, बिहार के जमुई में 19 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 38 फीसदी, नगालैंड 41 फीसदी, शिलांग में 27 फीसदी, मेघालय 27 फीसदी, मिजोरम में 30 और मणिपुर में 35 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। यूपी की कुल 8 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है।
-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कई ईवीएम में गड़बड़ी की रिपोर्ट के बाद राज्य के कई मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।