LIVE: राजस्थान और तेलंगाना में मतदान शुरू
नई दिल्ली। राजस्थान और तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में प्रातः मतदान शुरू हो गया है। तेलंगाना में प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हुआ वहीँ राजस्थान में प्रातः 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी।
राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों तथा तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े बदोबस्त किये गए हैं। तेलंगाना की नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होंगा।
राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच है वहीँ तेलंगाना में मुकाबला कांग्रेस टीडीपी गठबंधन और सत्तारूढ़ टीआरएस के बीच है। राजस्थान में करीब 4.74 करोड़ मतदाता हैं जबकि तेलंगाना में 2.80 करोड़ के लगभग मतदाता हैं।
तेलंगाना में 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 13, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7, बीजेपी को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को एक सीट मिली थी. इस बार भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है।
राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 200 है लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवम्बर को निधन हो गया है, वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से 194, बीजेपी से 199 उम्मीदवार, बीएसपी से 189, एनसीपी से एक, सीपीआई से 16 और सीपीएम से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 817 गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी और 830 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष और 2,27,15,396 महिला मतदाता है। इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 है।
गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो की श्रंखला में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए मतदान हो चूका है। आज राजस्थान और तेलंगाना में मतदान के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम पूरा हो जायेगा। नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।