LIVE: महागठबंधन की नींव बिहार में रखी गयी लेकिन नीतीश कुमार ने जनता को धोखा दिया : आज़ाद

LIVE: महागठबंधन की नींव बिहार में रखी गयी लेकिन नीतीश कुमार ने जनता को धोखा दिया : आज़ाद

पटना। यहाँ गांधी मैदान में हो रही बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि महागठबंधन की नींव बिहार में रखी गई थी लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार में राजद-जदयू-कांग्रेस ने मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को पराजित किया था। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत लगायी थी बावजूद इसके एनडीए को पराजय का सामना पड़ा था । लेकिन, आज जिस मंच से हमने वादा किया था कि हम यहां की जनता को न्याय देंगे। उस मंच से अभी हम लोगों के बीच से एक व्यक्ति नीतीश कुमार गायब है।

उन्होंने कहा कि असली जदयू शरद यादव है। नीतीश कुमार को दोबारा से चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, महागठबंधन में उनकी शादी के फेरे हुए, तलाक अभी तक नहीं हुआ है। आज़ाद ने दोहराया कि सभी राष्ट्रीयों पार्टी के प्रतिनिधि लालू यादव के साथ हैं।

इससे पहले रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया। सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि भाजपा को देश की नहीं, अपनी पार्टी की चिंता है। अपने संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ नहीं हो रहे है, लेकिन बड़े कारोबारियों को हरसंभव मदद पहुंचायी जा रही है। इसलिए आज यह तय करने का वक्त आ गया है कि हमें किस धारा के साथ चलना है।

सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा रैली में शामिल न हो पाने की वजह से कांग्रेस ने गुलामनबी आज़ाद और सीपी जोशी को इस रैली में शामिल होने के लिए विशेष रूप से भेजा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital