LIVE: बिहार में महागठबंधन खत्म करने की कोशिश हुई तो अब पूरे देश में बनेगा महागठबंधन: शरद यादव

LIVE: बिहार में महागठबंधन खत्म करने की कोशिश हुई तो अब पूरे देश में बनेगा महागठबंधन: शरद यादव

पटना। यहाँ गांधी मैदान में हो रही बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली को सम्बोधित करते हुए जदयू के बागी नेता शरद यादव ने कहा कि ऐसी जगह राजनीति हो गयी है कि हमारा छाया भी हमसे बगावत कर गई है़।

उन्होंने कहा कि इसी मंच पर गठबंधन बना था़, बातचीत के बाद लालू जी और हमारे यहां के मुख्यमंत्री जी के बीच महागठबंधन को लेकर बात बन गयी़। जिसके बाद हमने यहां गठबंधन बनाया़।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने ऐसा बदलाव किया जिसके बाद जीत का जश्न मना। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन खत्म करने की कोशिश हुई है, लेकिन अब पूरे देश में महागठबंधन बनाने की कोशिश तेज होगी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार के अंदर गठबंधन तोडा, वे सुन लें अब पूरे देश में 125 करोड़ लोगों का गठबंधन बनेगा।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि जुमलों से देश नहीं चलने वाला है, देश चलाने के लिए सच्ची बोली चाहिए। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए शरद यादव ने कहा कि जिन लोगों ने गठबंधन तोड़ा उनसे मेरी कोई लड़ाई नहीं।

उन्होंने कहा कि मैंने कई मुख्यमंत्री बनाए लेकिन कभी राज करने की इच्छा नहीं की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ जाएंगी, अगर वचन की कीमत नहीं होगी।

शरद यादव को मिली धमकी :

रैली से पहले जदयू के बागी नेता शरद यादव को कथित तौर पर एक दक्षिण पंथी समूह से एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें उन्हें बिहार की राजनीति में हस्तक्षेप न करने और ‘राष्ट्र विरोधी’ ताकतों का समर्थन न करने की चेतावनी दी गयी है। यादव के कार्यालय ने आज यहां बताया कि उन्होंने पत्र के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है।

राज्यसभा सदस्य यादव को यह पत्र डाक के जरिये उनके आवास पर हाल ही में भेजा गया। पत्र में उन्हें आगाह किया गया है कि वह बिहार सरकार तथा हिंदू हितों के खिलाफ न बोलें अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसमें कहा गया है कि उन्होंने ‘राष्ट्र विरोधी’ ताकतों का पक्ष लेकर बड़ी भूल की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital