Live: नोटबंदी पर संसद के दोनों सदन में हंगामा, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली । संसद के शीतकालीन सत्र के सातवे दिन भी नोट बंदी को लेकर गतिरोध बरक़रार है । शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से अभी तक दोनों सदनों में नोटबंदी को लेकर पिछले छह दिनों से कोई काम नहीं हुआ है।
बुधवार को नोटबंदी पर 14 विपक्षी पार्टियां एकजुट हुईं और फैसला किया गया है कि 28 नवंबर को ‘आक्रोश दिवस’ मनाया जाएगा। संसद में हंगामे के बाद आज पीएम मोदी राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। विपक्ष ने जहां संसद में नारेबाजी की, वहीं संसद के बाहर प्रदर्शन किया।
आज जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो बिना क्रम के बोलने पर अरुण जेटली ने किया मनमोहन सिंह का विरोध,किया जिस पर विपक्ष भड़क गया और शोर शराबा होने लगा । वहीँ प्रधानमंत्री से नोट बंदी पर जबाव देने की मांग कर रहे विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है ।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें