Live: कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल ‘देश में फैलाया जा रहा है गुस्सा और नफरत’

नई दिल्ली। कांग्रेस महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में झूठ, नफरत और गुस्सा फैलाया जा रहा है, लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है।
बतौर पार्टी अध्यक्ष पहली बार पार्टी के अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह इस अधिवेशन में दो भाषण देंगे, इसलिए शुरुआती भाषण में वह थोड़ा बोलेंगे। उन्होंने कहा कि अपने समापन भाषण में वह लोगों की बात को सुनकर अपनी बात को रखेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने की बात की है। हाथ के निशान की ताकत से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। राहुल ने कहा कि पार्टी नए तरीके से आगे बढ़ेगी, युवा लोग पार्टी को चलाएंगे लेकिन सीनियर नेताओं को साथ में लेकर ही पार्टी आगे बढ़ेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि देश एक प्रकार से थका हुआ है और रास्ता ढूंढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे दिल से कहते हैं कि सिर्फ कांग्रेस ही देश को रास्ता दिखा सकती है।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस में परंपरा है कि हम बदलाव की बात तो करते हैं लेकिन गुजरे हुए कल को नहीं भूलते हैं। राहुल ने अपने भाषण में कांग्रेस की युवा और बुजुर्ग पीढ़ी को जोड़ने की बात कही।
राहुल ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है. जब किसान, मजदूर, गरीब लोग मोदी सरकार की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता है। बीजेपी वाले गुस्से का प्रयोग करते हैं, लेकिन हमारी पार्टी प्यार से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ये देश हर किसी का है, हर धर्म वाले का है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रतासेनानियों को सम्मानित किया। अधिवेशन में कांग्रेस के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत वंदे मातरम से हुई, इसके बाद ध्वजारोहण हुआ फिर झंडा गीत गाया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राष्ट्र गान गाया।