Live: कई राज्यों में ईवीएम खराब होने की शिकायतें, सीपीएम उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान कई जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई हैं।
उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर दिगिरपर मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित रूप से वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
पश्चिम बंगाल के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल में बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “टीएमसी कार्यकर्ता बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। वे वहां मुसलमानों के बीच प्रचार कर रहे थे। यह चुनाव अभियान नहीं है।”
सीपीएम उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला:
पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी के हंगामे के बाद अब सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है। इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सीपीएम प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मोहम्मद सलीम का काफिला इस्लामपुर इलाके से गुजर रहा था। तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया गया। हालांकि, मोहम्मद सलीम को चोट नहीं आई है। मौके पर सुरक्षाबलों की टुकड़ी पहुंच गई है।
गौरतलब है कि दूसरे चरण में तमिलनाडु की 37, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है।
इसके अलावा ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, भाजपा नेता हेमा मालिनी, नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
दूसरे चरण में 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस दौरान प्रमुख प्रत्याशियों में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, भाजपा नेता हेमा मालिनी, सदानंद गौडा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, और डीएमके के दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोझी शामिल हैं।