Live: इंसानियत का लहू पीने वाले हैं बीजेपी आरएसएस: खड़के

Live: इंसानियत का लहू पीने वाले हैं बीजेपी आरएसएस: खड़के

नई दिल्ली। कांग्रेस के 84 वे अधिवेशन में भाषण देते हुए कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़के ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखे प्रहार किये। खड़के ने बीजेपी और आरएसएस को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्हें इंसानियत का लहू पीने वाला करार दिया है।

अपने भाषण में उन्होंने एक शायरी के जरिए मोदी सरकार पर ना केवल हमला किया बल्कि आरएसएस-भाजपा को लोगों का खून पीने वाला तक बताया। खड़गे ने कहा- तिमिर को रोशनी कहते हुए अच्छा नहीं लगता, मुझे गम को खुशी कहते हुए अच्छा नहीं लगता। लहू इंसानियत का जो दिन-रात पीते हैं, आरएसएस-बीजेपी के लोग उनको इंसान कहते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता।

खड़गे ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से हम एक बार फिर कर्नाटक को जीत लेंगे। हमें आपकी मदद की जरूरत है। जिस तरह भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता हर दरवाजे पर जा रहे हैं, ठीक उसी तरह आप भी करें और कर्नाटक में हमारी मदद करें।

इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर बड़े हमले किये। उन्होंने कहा कि देश में झूठ, नफरत और गुस्सा फैलाया जा रहा है।

अधिवेशन की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रतासेनानियों को सम्मानित किया। अधिवेशन में कांग्रेस के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत वंदे मातरम से हुई, इसके बाद ध्वजारोहण हुआ फिर झंडा गीत गाया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राष्ट्र गान गाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital