LIVE: अगर बिहार की धरती रथ रोक सकती है तो बीजेपी को भी रोक देगी: अखिलेश

LIVE: अगर बिहार की धरती रथ रोक सकती है तो बीजेपी को भी रोक देगी: अखिलेश

पटना। यहाँ गांधी मैदान में हो रही बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आडवाणी की रथयात्रा को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा रोके जाने की याद दिलाते हुए कहा कि यदि ये धरती रथ रोक सकती है तो बीजेपी को भी रोक देगी।

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर सवाल दागते हुए कहा कि तीन सालो में किस के जीवन में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी से किसको फायदा हुआ ? क्या गरीब और मध्यम वर्ग को कोई फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने देश को पीछे कर दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसानों का और नौजवानों का नया भारत बनाना चाहते हैं, हम सब मिलकर देश को बचाना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया।

बता दें कि रैली में यूपी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं आईं। अखिलेश रैली के लिए 11 बजे पटना के गांधी मैदान में पहुंचें तथा इस रैली में भाग लेने के बाद दोपहर बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital