अपडेट: उत्तराखंड हादसे में अब तक 26 शव बरामद, 197 लोग अभी भी लापता

अपडेट: उत्तराखंड हादसे में अब तक 26 शव बरामद, 197 लोग अभी भी लापता

देहरादून। उत्तराखंड में कल हुई ग्लेशियर फटने की घटना में अभी भी 197 लोग लापता हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक आज रात 8 बजे तक 26 शव बरामद किए गए हैं। 197 लोग अभी भी लापता हैं जिनमें से लगभग 35 लोग सुरंग में हैं जहाँ बचाव अभियान अभी भी जारी है।

इससे पहले आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तपोवन में राहत और बचाव कार्यों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ के अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें बेहतर तालमेल के साथ बचाव अभियान कर रही है। मैं उनसे संतुष्ट हूं। अब तक 24 शव बरामद हुए हैं। बचाव अभियान तब तक चलेगा जब तक हम आखिरी छोर तक नहीं पहुंच जाते।

वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना पर उच्च स्तरीय बैठक की। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि बैठक में सीएम ने आपदा में हमें हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया।राजस्व विभाग का जो कंट्रोल रूम स्थापित है इसका एक टोल फ्री नं.1070 और इसका व्हाट्सएप नं. 9454441036 है। कोई भी परिवार जिनके सदस्य वहां काम कर रहे थे यदि वो लापता हैं तो वे इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही CM ने हरिद्वार में एक कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा है। सीएम ने निर्देश दिया कि जो घायल हैं उनके इलाज के लिए जो संभव सहायता हो वो यूपी सरकार की ओर से दिया जाए। यूपी के लोग जो वहां मृतक होंगे उन्हें CM कोष से 2 लाख रुपए देने का निर्देश दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital