बंगाल-असम में आज पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन

बंगाल-असम में आज पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन

कोलकाता। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। शरद पवार एक अप्रैल को बंगाल आएंगे. पवार यहां रैली को भी संबोधित करेंगे। पवार से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ममता बनर्जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

बीजेपी की 75 सीटें भी नहीं आ रहीं: ममता

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीवी चैनलो द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल को हास्यास्पद बताया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि न्यूज चैनल में चलाया रहा है कि बंगाल में बीजेपी को 175 सीट आ रही है, मैं कह रही हूं पहले 75 लाओ, फिर बात करना।

ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान तूफान आया तो बीजेपी के लोग आपकी सहायता के लिए नहीं थी। ममता ने कहा कि टीएमसी की सरकार बनाइए, सभी लोगों को घर पर ही राशन पहुंचेगा।

गुरुवार को पाथरप्रतिमा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि फिर से सरकार बनने पर सुंदरबन को नया जिला बनाया जाएगा। हम भाजपा की तरह दंगाबाज पार्टी नहीं है, हम विकास में विश्वास करते हैं।

आज पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन:

पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज चुनाव प्रचार में कई दिग्गज पसीना बहाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई दिग्गज आज जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चार -चार सभाएं आयोजित की गई हैं। वहीँ दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती भी चार रैलियों को संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होना है, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो जाएगी। वहीं, असम में 126 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। यहां भी पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital