लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आरजेडी ने की ज़मानत दिए जाने की मांग

लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आरजेडी ने की ज़मानत दिए जाने की मांग

रांची। बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उनके तीन सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने चिंता जताते हुए लालू यादव को तुरंत ज़मानत पर रिहा किये जाने की मांग की है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता ने चिंता जताते हुए कहा कि लालू यादव के आसपास के लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लालू के लिए भी खतरा बना हुआ है। इसलिए ऐसी विशेष परिस्थितियों को देखते हुए लालू यादव को ज़मानत दे दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के बाद अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी शिकायत को लेकर लालू को यहीं रखा गया है। हालांकि संयोग है कि इससे बिल्कुल सटे भवन में स्टेट कोविड-19 सेंटर है, जहां लालू भर्ती हैं। उसके ग्राउंड फ्लोर स्थित कैंटीन में कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. उनके सेवादार (केयर टेकर) पॉजिटिव निकले हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital