लालू यादव की रघुवंश प्रसाद को चिट्ठी, “आप कहीं नहीं जा रहे, समझ लीजिये”

लालू यादव की रघुवंश प्रसाद को चिट्ठी, “आप कहीं नहीं जा रहे, समझ लीजिये”

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा पार्टी से इस्तीफा दिए जाने की खबरों पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को पत्र लिखा है।

पत्र में लालू ने रघुवंश प्रसाद सिंह से कहा है कि पहले ठीक हो जाओ, फिर बैठकर बात करेंगे। पत्र में लालू ने लिखा कि आपने नाम से एक कथित चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो इस चिट्ठी पर विश्वास नहीं हो रहा है।

लालू ने पत्र में लिखा कि अभी मेरे, परिवार और मेरे साथ मिलकर राजद परिवार आपके शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखन चाहता हूं। चार दशकों में हमने हर राजनैतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलो में मिल बैठकर ही विचार किया है।

पत्र में राजद सुप्रीमो ने आगे लिखा कि आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे और आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिये।

गौरतलब है कि इससे पहले रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा देते हुए राजद प्रमुख लालू यादव को पत्र लिखा था। अपनी चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अपनी वफादारियों का ज़िक्र किया है।

रघुवंश प्रसाद ने लिखा कि मैं हमेशा पार्टी को समर्पित रहा और आपके पीछे खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि 32 साल तक में आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब यह संभव नहीं है। इसलिए मुझे सभी दायित्वों से मुक्त किया जाए।

इसलिए नाराज़ हैं रघुवंश:

बता दें कि अपने घोर विरोधी रामा सिंह को राजद में एंट्री और तेजप्रताप के बयान पर रघुवंश प्रसाद सिंह राजद से नाराज़ हो गए थे। हालांकि बाद में लालू प्रसाद यादव की पहल पर रामा सिंह की राजद में एंट्री को होल्ड पर डाल दिया गया। अभी हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव और राज्य सभा सांसद मनोज झा ने दिल्ली के एम्स में रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकात की थी।

वहीँ राजद नेता तेज प्रताप को लालू प्रसाद यादव ने मिलने के लिए रांची बुलाया था। बताया जाता है कि तेज प्रताप के एक बयान को लेकर रघुवंश प्रसाद खासे नाराज़ थे। इसे लेकर लालू यादव ने तेज प्रताप को रांची बुलाकर समझा दिया है और जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने तेजप्रताप को उनके बयान के लिए जमकर लताड़ा है

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital