9 अक्टूबर को मिल सकती है लालू यादव को ज़मानत

9 अक्टूबर को मिल सकती है लालू यादव को ज़मानत

रांची। चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 9 अक्टूबर को ज़मानत मिल सकती है। झारखंड हाईकोर्ट ने आज सुनवाई टलने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को करने का एलान किया है।

लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि ” चारा घोटाले के दूसरे मामले में काटी गयी आधी सजा के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया गया है। केस (चारा घोटाला) की अगली सुनवाई 9 अक्तूबर को होगी और उस दिन जमानत पास हो जाएगी।”

वहीँ लालू यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “इस उच्च न्यायलय पर हम लोगों को पूरा भरोसा है कि लालू जी को न्याय जरूर मिलेगा। आधा सज़ा पूरा हो जाने के बाद जमानत में कोई रुकावट नहीं होता।”

गौरतलब है कि चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आरोपी लालू प्रसाद की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी और याचिका को अगली सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर के लिए सूचीवद्ध किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital