तेजस्वी ने दिए संकेत ‘अक्टूबर में जेल से बाहर आ जायेंगे लालू यादव’
पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राष्ट्रीय जनता की सभी चुनावी तैयारियों की ज़िम्मेदारी लालू यादव के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कंधो पर हैं। तेजस्वी यादव को उम्मीद है कि लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आजायेंगे।
राष्ट्रोय जनता दल के जिला अध्यक्ष महासचिव और प्रकोष्ठ के प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने लालू यादव के अक्टूबर माह में जेल से बाहर आने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सब लोग मिल-जुल कर काम करें अक्टूबर महीने में लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ जाएंगे। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं, लालू प्रसाद यादव के बाहर आते ही सब चीजें ठीक हो जाएंगी।
वहीँ राष्ट्रीय जनता दल के नेता बिरेंद्र ने कहा कि अक्टूबर में लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए समय पूरा हो रहा है और पार्टी पूरी कोशिश करेगी कि लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ जाएं। उन्होंने कहा कि लालूजी के के जेल से बाहर आते ही बिहार के राजनीति में तूफान आ जाएगा और आरजेडी को रोकना संभव नहीं होगा।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हुई बैठक में पार्टी के नेताओं को बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान चुनाव के लिए कैसे कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया है।
जगदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैलेट के ज़रिये सरकार हड़पना चाहते हैं। चुनाव आयोग को चाहिए की प्रचार पारंपरिक तरीकों से ही हो ताकि लोगों के बीच संवाद कायम हो सके।