विधानसभा चुनाव के लिए लालू ने दिया नारा: दो हज़ार बीस – हटाओ नीतीश
नई दिल्ली। बिहार में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। जहाँ सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड का राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन है वहीँ राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस तथा अन्य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन में शामिल है।
बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी ख़ासा समय बाकी है लेकिन राज्य में अभी से ही राजनैतिक हलचलें शुरू हो गई हैं। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष की तरफ से पोस्टरवॉर चल रहा है।
पोस्टर वॉर की शुरुआत जनता दल यूनाइटेड के पोस्टर से हुई जिसमें उन्होंने आरजेडी को पहले अपने पंद्रह सालों का हिसाब देने के लिए कहा था इसके बाद जवाब में आरजेडी ने भी होर्डिंग लगाने शुरू कर दिए हैं।
इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है। लालू ने कहा कि दो हज़ार बीस – हटाओ नीतीश, इतना ही नहीं इससे पहले भी लालू यादव ने जेडीयू पर निशाना साधा था।
शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि अभी हाल ही में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। झारखंड के परिणामो से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नया नारा देकर राज्य को इलेक्शन मोड में ला दिया है।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि “मुख्यमंत्री दुष्कर्मियों को बचाना चाहते हैं, क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?”
राबड़ी ने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया कि “नीतीश जी बताएं, वह ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके स्वयंसेवी संस्था को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?”