चुनावी सभा में महिला ने ट्रंप को सुनाईं खरी खरी

चुनावी सभा में महिला ने ट्रंप को सुनाईं खरी खरी

वाशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही वर्चुअल रैलियां कर रहे हैं।

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वर्चुअल रैली में उस समय विवाद पैदा हो गया जब एक महिला ने राष्ट्रपति ट्रंप को भरी सभा में खरी खोटी सुना दीं। वक्ताओं में मौजूद एक महिला क्रिस्टिन उरक्विजा अपने पिता की कोरोना से मौत के लिए सीधे तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ज़िम्मेदार ठहराया।

क्रिस्टिन ने कहा कि मेरे पिताजी 65 साल के थे और पूरी तरह से स्वस्थ थे। मेरे पिता अपनी मौत होने तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बहुत भरोसा करते थे और इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ी।

सैन फ्रांसिस्कों में रहने वाली क्रिस्टिन पहली बार बीते जुलाई में सुर्खियों में आई जब उन्होंने अपने पिता मार्क एंथोनी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया और कहा कि मेरे पिता की मौत राजनेताओं की लापरवाही की वजह से हुई।

उन्होंने लिखा था कि देश के राजनेता ने वायरस को हल्के में लिया। इतना ही नहीं क्रिस्टिन ने कहा कि मेरे पिता ने मरते वक्त आखिरी सांस लेते हुए मुझसे कहा ​था डोनाल्ड ट्रंप को पसंद करना मुझे धोखे के अहसास से भर गया। राष्ट्रपति ट्रंप को पसंद करने के चलते ही मुझे धोखा मिला है। यही वजह है कि मैं जो बाइडेन को वोट करूंगी और ऐसा मैं अपने पिता की वजह से करूंगी।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में कोरोना संक्रमण में ट्रंप प्रशासन की असफलता एक बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आया है। इसके अलावा अन्य मुद्दों में अमेरिका में बेरोज़गारी, अर्थव्यवस्था, दूसरे देशो के साथ संबंध और आंतरिक सुरक्षा शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital