आज किसान यूनियन सौंपेगी सरकार को ड्राफ्ट, कल फिर होगी सरकार से चर्चा
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली और राज्यों की सीमाओं पर जुटे किसानो की तादाद लगातार बढ़ रही है। नोएडा के रास्ते किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने डॉ. अंबेडकर मेमोरियल पार्क में शिफ्ट किया। किसान नेता ने बताया, “हमें गिरफ्तार कर अस्थायी ज़ेल में डाल दिया गया है। जिस दिन ये हमें रिहा करेंगे हम वापिस दिल्ली कूच करेंगे।”
हालाँकि नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने किसानो को अस्थाई जेल में शिफ्ट करने के आरोप से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अस्थायी ज़ेल बिलकुल भी नहीं है। रोड पर बैठ गए थे तो पब्लिक परेशान हो गई थी लिहाजा हम इन्हें पार्क में ले आए ताकि हम इनसे निवेदन कर सकें कि ऐसा कोई कदम न उठाएं कि जनता को परेशानी हो। हम इन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे।
आज अपना ड्राफ्ट सौंपेगी किसान यूनियन:
वहीँ दूसरी तरफ कल 03 दिसंबर को सरकार के साथ बातचीत के लिए आज किसान यूनियन अपना ड्राफ्ट कृषि मंत्री को सौंपेगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन को जो ड्राफ्ट देना था वो रात तक आएगा। हम इंतजार में हैं। जब उनका ड्राफ्ट आएगा तो हम कल उस पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कल 3 दिसंबर को किसान यूनियन के लोग आने वाले हैं, वो अपना पक्ष रखेंगे, सरकार अपना पक्ष रखेगी। देखते हैं कहां तक समाधान हो सकता है। कृषि मंत्री ने कहा कि बैठक में जो भी विषय आएगा उसपर चर्चा होगी, कौन सी चीज कहां निराकरित की जा सकती है उसका क़ानूनी पक्ष देखा जाएगा, उसके बाद किसी निर्णय की दिशा तय होगी।
जब तक पीएम मोदी किसानो से बात नहीं करेंगे आंदोलन जारी रहेगा:
दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर और किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ब तक हमारी PM मोदी से आमने-सामने बैठकर बात नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जब हरियाणा-पंजाब के किसानों को दिल्ली आने से रोका गया तो हमने जल्दबाजी में दिल्ली कूच किया। हम तैयारी से नहीं आए थे पर अब यहीं रहेंगे और तैयारी करते रहेंगे।
समर्थन में आईं खाप पंचायतें:
फौगाट खाप के प्रधान, बलवंत फौगाट ने बताया कि फौगाट खाप किसानों का समर्थन करती है। आज हम टिकरी बॉर्डर पर जा रहे हैं। हम तीनों नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द किसानों की मांग मानी जाए।
कांग्रेस ने फिर बोला सरकार पर हमला:
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानो के मुद्दे पर पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो हम सबको उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और 3 कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी।लेकिन कृषि मंत्री ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आँखों में धूल झोंकने का काम किया।
सुरजेवाला ने कहा कि क्या पीएम और बीजेपी पार्टी की सरकार बताएगी कि 3 खेती विरोधी कानूनों पर विचार करने के लिए कानून बनाने से पहले ये कमेटी क्यों नहीं बनाई गई। मोदी सरकार ने ये काले कानून चोर दरवाज़े से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने देश की संसद में इन कानूनों का विरोध किया था और इन्हें संसद की विशेष समिति में भेजने की मांग रखी थी तो मोदी सरकार ने उस मांग को क्यों नहीं माना। क्या जो काम विशेष कमेटी करेगी वो संसद की विशेष समिति को नहीं करना चाहिए था।