हरियाणा पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा, कल से खाप पंचायतें करेंगी दिल्ली कूंच

हरियाणा पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा, कल से खाप पंचायतें करेंगी दिल्ली कूंच

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो के समर्थन में हरियाणा पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष सोमवीर सांगवान ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवीर सांगवान हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप पंचायत के प्रमुख भी हैं।

इस्तीफे की जानकारी देते हुए सोमवीर सांगवान ने कहा कि “सरकार ने मुझे जो हरियाणा पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष का पद दे रखा था, मैंने उससे इस्तीफा दे दिया है। कल सुबह 10 बजे सांगवान खाप दिल्ली के लिए कूच करेगी। किसान भाइयों के साथ अंत तक खड़े रहेंगे।”

हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं: दिल्ली पुलिस

इस बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानो को प्रस्ताव दिया गया था कि सड़क पर रहने की बजाय बुराड़ी ग्राउंड में जाएं। जहां बेहतर इंतजाम किए गए हैं…. पुलिस ने अच्छा इंतजाम किया है, हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

कांग्रेस का पीएम से सवाल: आप तीनो कृषि कानूनों को कब खत्म करेंगे:

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानो का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने एक बार फिर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी सीधे सवालों का सीधा जवाब दीजिए। आप खेती विरोधी 3 काले कानून कब खत्म करेंगे? उन्हें संसद में ज़बरदस्ती क्यों पारित किया गया? MSP ख़त्म करने का षड्यंत्र क्यों किया जा रहा है? अनाज मंडियों को क्यों ख़त्म किया जा रहा है?

वहीँ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस सरकार ने संवेदनशीलता को त्याग दिया है। सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बात करने को भी तैयार नहीं है। नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हम उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

सालो तक एमएसपी के नाम पर छल किया गया: पीएम मोदी

वहीँ इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा कि पहले सरकार का फैसला किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था। परन्तु अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर, आशंकाएं फैलाकर उसे आधार बनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि सालों तक MSP के नाम छल किया गया। किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्ज़ माफी के पैकेज घोषित किए जाते थे परन्तु छोटे और सीमांत किसानों तक ये पहुंचते ही नहीं थे।

पीएम मोदी ने पंजाब सरकार का नाम लिए बिना कहा कि एक राज्य जो किसान की बातें कर रहे हैं उन्होंने किसान सम्मान निधि को अपने राज्य में लागू ही नहीं होने दिया। कहीं मोदी की जय-जयकार न हो जाए। मैं उस राज्य के किसानों से कहना चाहता हूं कि जब उस राज्य में हमारी सरकार बनेगी, ये पैसा भी मैं उस राज्य के किसानों को देकर रहूंगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital