केजरीवाल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं, नेगेटिव आई रिपोर्ट

केजरीवाल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं, नेगेटिव आई रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बाद खुद को आइसोलेट करने का एलान किया था लेकिन केजरीवाल के कोरोना टेस्ट की आज रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

केजरीवाल कोविड-19 महामारी के कुछ लक्षण आने के बाद रविवार से ही आइसोलेशन में थे। उन्होंने मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया था। केजरीवाल के स्वास्थ्य के कारण बुधवार तक की उनकी सारी बैठकें रद्द कर दी गई थीं।

केजरीवाल के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में खरास है। इसीलिए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की।

वहीँ आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 31 जुलाई तक प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई। इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना उपचार करा रहे हैं। वहीं अभी तक कोरोना से दिल्ली से दिल्ली में 874 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital