Video: बीजेपी नेता ने खोली पोल, कहा “कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की अहम भूमिका”
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई थी। यह आरोप बीजेपी पर किसी कांग्रेस नेता ने नहीं लगाया बल्कि इंदौर में बीजेपी के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी।” हालांकि कैलाश विजयवर्गीय की यह बात मीडिया के कैमरों में कैद हो गई।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता द्वारा कमलनाथ सरकार को गिराने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार किये जाने का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं जो संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस शुरू से ही यह कह रही है, लेकिन बीजेपी कमलनाथ सरकार के गिरने के लिए कांग्रेस के आंतरिक झगड़े को जिम्मेदार ठहरा रही है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सच्ची बात स्पष्ट कर दी है।
गौरतलब है कि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 22 विधायक विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद भी कांग्रेस के कुछ अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा देते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।