कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने खोली पीएम मोदी और अमित शाह के दावों की पोल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 2014 में जब से उनकी सरकार बनी ही तब से अबतक एनआरसी को लेकर कहीं कोई चर्चा नही हुई है।
इतना ही नहीं एनआरसी को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि विपक्ष झूठ फैला रहा है कि जिन लोगों के नाम एनआरसी में नहीं आएंगे, उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। पीएम मोदी ने दावा किया कि देश में कहीं कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बन रहा है।
इतना ही नहीं पीएम मोदी के बयान को सही बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि उन्हें डिटेंशन सेंटर बनने की कोई जानकारी नहीं है। शाह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी सही कह रहे हैं कि एनआरसी को लेकर अभी सरकार में कोई चर्चा नहीं हुई। हालाँकि अमित शाह स्वयं संसद में एनआरसी लाने की बात कह चुके हैं।
वहीँ अब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का एक बयान सामने आया है जिससे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दावों की हवा निकल गई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी करजोल ने स्वीकार किया है कि राज्य सरकार ने अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन सेंटर या हिरासत केंद्र बनाया है और इसकी क्षमता 30 लोगों की है।
करजोल ने मंगलवार को कहा था कि अब गृह विभाग की जिम्मेदारी है कि वह अवैध प्रवासियों की पहचान करे और उन्हें इस डिटेंशन सेंटर में भेजे। उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण विभाग ने उनके खाने और रहने की व्यवस्था की है। सरकार ने उनके लिए इमारत बनाई है, ताकि वे अच्छी जगह रह सकें। इसका नाम विदेशी डिटेंशन सेंटर रखा गया है।
करजोल ने एएनआई को बताया कि राज्य में अवैध प्रवासियों के लिए पहला डिटेंशन सेंटर बनाया गया है। नेलामंगला सोंडेकोप्पा में बने इस डिटेंशन सेंटर में किचन के साथ पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था है। इसके बाहर 10 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और तारबंदी की गई है।